आजतक के स्पेशल कार्यक्रम दास्तान-ए-हनी में देखें कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां और उसकी मुंबबोली बेटी हनीप्रीत के बीच क्या संबंध थे. आखिर क्या वजहें थीं कि जेल जाने के दौरान भी राम रहीम अपने साथ हनीप्रीत को ले जाना चाहता था. कैसे और क्यों वे हर कार्यक्रम में एकसाथ ही दिखा करते थे. क्या इन दोनों के बीच किसी बाप-बेटी का रिश्ता था या फिर वे कुछ और.... वहीं अगर वे इस कदर नजदीक थे तो फिर राम रहीम के बुरे दिन की शुरुआत में ही हनीप्रीत क्यों फरार हो गई. क्या राम रहीम के साथ हनीप्रीत भी जेल की हवा खाएगी. देखें वीडियो...