यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला की सीबीआई कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. डेरा प्रमुख करीब 800 गाड़ियों के काफिले के साथ पंचकूला कोर्ट पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि राम रहीम के काफिले में करीब 800 गाड़ियां हैं. सुरक्षा को देखते हुए सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं राम रहीम के समर्थक पूरे रूट पर रोड के किनारे खड़े हैं, कई जगह तो महिलाएं भी लाठी लेकर तैनात हैं.