समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के निष्कासित किए जाने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि ऐसी स्थिति में जब पार्टी के भीतर लंबे समय से अराजक तत्व हावी हों और पार्टी के अध्यक्ष को ही संविधान के बारे में जानकारी न हो तो पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव अधिवेशन बुला सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे पार्टी में लगातार बने रहेंगे और अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए सक्रिय रहेंगे. उन्होंने मुलायम सिंह यादव द्वारा खुद के और अखिलेश यादव के निष्कासन को ही असंवैधानिक करार दिया.