पहली बार उत्तर भारत से कोई दलित राष्ट्रपति पद के लिए नामित हुआ है. विपक्ष नरेंद्र मोदी की इस राजनीति से चित है. सवाल ये है कि इस दलित के खिलाफ विपक्षी दल किस प्रकार लामबंद होंगे? कांग्रेस की अपनी चुनौतियां हैं. देखिए aajtak.in एडिटर पाणिनि आनंद का इसी मसले पर खास विश्लेषण.