बिहार के गया में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा मच गया. जिस कार से टकराकर युवक की मौत हुई, उसे गाड़ी में लोगों ने आग लगा दी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. काफी देर तक सड़क पर बवाल हुआ. हादसे में जिस युवक की जान गई वो जहानाबाद का रहने वाला है. था और दशहरे के मौके पर गया आया था. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
Conditions went tense after a boy died in road accident in Gaya, Bihar. Two other people were also injured after a car hit them. After that people set car ablaze on spot. As per Police officer, the driver of the car has been arrested and injured have been admitted to hospital