मुंबई में माई नेम इज खान पर घमासान बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना ने शायद ठान लिया है कि शाहरुख की नई फिल्म को किसी भी हाल में रिलीज नहीं होने देंगे. किंग खान न तो फिल्म का प्रमोशन कर पा रहे हैं और अब शिवसैनिकों ने इसकी एडवांस बुकिंग भी बंद करा दी है.