जम्हूरियत के सबसे बड़े त्यौहार के लिए तैयार है रामपुर. वो शहर जिसने हिंदुस्तान को कई मशहूर शायर दिए. चुनावी यात्रा के समय, रामपुर में आज तक संवाददाता आशुतोष मिश्रा के साथ मशहूर शायर ताहिर फ़राज़ और अब्दुल वहाब सुखन के साथ शायरों के अंदाज में जानिए रामपुर का मिजाज. देखिये पूरी रिपोर्ट.