रणबीर कपूर ने मंगलवार को अंधेरी से माहिम जंक्शन तक लोकल में सफ़र किया, वो भी अकेले. बिलकुल उसी तर्ज पर जैसे राहुल गांधी ने किया था. झक सफ़ेद कुर्ता पायजामा, और अंदाज़ किसी युवा नेता की तरह. रणबीर लोकल में चढ़े ख़ासिल पब्लिसिटी की ख़ातिर.