रांची में प्यार पर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने डंडा चलाया. यहां लड़के-लड़कियों का पार्क में बैठना पाप बन गया. मुहब्बत के दुश्मनों ने लड़कों से उठर बैठक लगवाईँ. हिंदू जागरण मंच के लोगों का ये कहर रांची के सिद्धू कान्हा पार्क में काफी देर तक चलता रहा.