scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: गोगोई राज्यसभा में ले रहे थे शपथ, विपक्ष ने लगाए शेम-शेम के नारे

VIDEO: गोगोई राज्यसभा में ले रहे थे शपथ, विपक्ष ने लगाए शेम-शेम के नारे

विवादों के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. रंजन गोगोई सदन में जब शपथ ले रहे थे तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के कुछ सांसदों ने हंगामा किया. उन्होंने शेम-शेम के नारे लगाए और सदन से वॉकआउट कर गए. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि हमें आपत्तियां हैं. वह एक विवादास्पद मुख्य न्यायाधीश थे. उनकी नियुक्ति ने Quid Pro Quo का मुद्दा उठाया. यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमजोर करता है.

Ranjan Gogoi, a former Chief Justice of India who headed benches that delivered key judgments like the Ayodhya verdict, took oath today as a Rajya Sabha MP.While Ranjan Gogoi was taking the oath, Congress members walked out of the house. They also raised shame-shame slogans. Watch the video.

Advertisement
Advertisement