बलात्कार के दोषी राम रहीम के खिलाफ अब मुंबई की एक मॉडल ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आजतक से खास बातचीत में उसने बताया है कि बाबा लड़कियों पर बुरी नजर रखता है. दावों के मुताबिक वो खुद भी राम रहीम की करतूतों का शिकार हो चुकी है. मॉडल के मुताबिक वो फिल्म के सिलसिले में राखी सावंत के साथ बाबा से मुलाकात की थी. उस मॉडल से बात की है आजतक संवाददाता अनुपमा ने.