scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी बोले- 'रेप इन इंडिया' बयान पर नहीं मांगूंगा माफी

राहुल गांधी बोले- 'रेप इन इंडिया' बयान पर नहीं मांगूंगा माफी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था. ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं. मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है.' राहुल गांधी ने कहा, 'नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है. बवाल, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा. नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था. मैंने इतना कहा था कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन जहां देखो रेप इन इंडिया बन चुका है.'

Refusing to apologise for his rape in India remark, Congress leader Rahul Gandhi on Friday said that the BJP is trying to divert attention from the northeast, which is witnessing widespread violence due to the Citizenship Act. I have a clip on my phone in which Narendra Modi ji is calling Delhi a rape capital, will tweet it so that everyone can see.

Advertisement
Advertisement