भारत में संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार हाई कमिश्नर नवी पिल्लई ने गैंगरेप से पीडि़त लड़की की मौत पर दुख जताते हुए भारत में बलात्कार को राष्ट्रीय समस्या करार देतीं हैं. पिल्लई इसके लिए बिना झिझके इसके लिए राष्ट्रीय समाधान ढूंढ़ने की बात कहती हैं.