झारखंड के देवघर में बलात्कार की शिकार दस साल की बच्ची मां बन गई. मुसीबत की मारी इस लड़की और उसके घर वालों पर पंचायत का फरमान भी कहर बनकर टूटा, क्योंकि अब गांव वाले पीड़ित परिवार को गांव में घुसने तक नहीं दे रहे.