पिछले कुछ दिनों में आपने बलात्कार पर अवाम का आक्रोश देखा होगा, नेताओं की बेचारगी देखी होगी और देश का मातम देखा होगा. लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बलात्कार पर देश को ही दो हिस्सों में बांट दिया. उन्होंने कहा कि बलात्कार इंडिया का शर्म है और भारत इस ज़हर से अछूता है.