बलात्कारी बाबा राम रहीम अपने पापों की सजा भुगत रहा है...जेल की चार दीवारों में बाबा अगले 20 सालों के लिए कैद हो चुका हैं...बाबा की अय्याशी के दिन लद गए हैं...आज हम आपकों बताएंगे आखिर कैसी कट रही हैं बाबा की जेल में जिंदगी...और दिखाएंगे बाबा का वो सपना जो अब चकनाचूर हो चुका है...लेकिन शो की शुरूआत बाबा की उस इच्छा के साथ जो आपको चौंका देगी...बाबा जेल की सलाखों के पीछे हैं....लेकिन वहां पर भी वो चाहता है हनी...