मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया, मैंने उन्हें बताया था कि तुम्हारा पूरा वंश खत्म हो जाएगा, वो अपने कर्मों की वजह से मरे हैं. वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के मुंबई हमले में शहीद पुलिस अफसर हेमंत करकरे पर दिए बयान की निंदा की है. राशिद अल्वी ने कहा कि इस तरह के बयान के लिए साध्वी प्रज्ञा से ज्यादा बीजेपी की लीडरशिप जिम्मेदार है. देखिए आजतक संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी की रिपोर्ट.