scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: राष्ट्रपति भवन में कोरोना की दस्तक, 125 परिवार किए गए आइसोलेट

VIDEO: राष्ट्रपति भवन में कोरोना की दस्तक, 125 परिवार किए गए आइसोलेट

तो क्या राष्ट्रपति भवन के कैंपस तक कोरोना वायरस की घुसपैठ हो गई है. सूत्रों के मुताबिक कैंपस में रहने वाले एक कर्मचारी की रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पीड़ित के परिवार समेत परिसर में रहने वाले 125 परिवारों को आईसोलेशन में भेज दिया गया है. पीड़ित महिला और परिवार पिछले दिनों गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, उसके बाद से पीड़ित में लक्षण दिखे और जांच में वो पॉजिटिव निकली. देखें वीडियो.

A family member of a sanitation worker in the Rashtrapati Bhavan has tested positive for the novel coronavirus. As a precautionary measure, the as many as 125 families residing in the complex have been asked to self quarantine. Sources said all families residing near the infected patient were placed under quarantine in line the Union Health Ministry guidelines.

Advertisement
Advertisement