मुंबई पर हुआ हमला पूरे मुल्क पर हमला था औऱ यह हमारी हिम्मत और जज्बे का इम्तेहान भी था. ऐसी ही दिलेरी की मिसाल है रसिका, जिसने गोलियां खाने के बावजूद  अपने हिम्मत के बलबूते उसने न सिर्फ आतंकियों को छकाया बल्कि मौत को भी मात दे दी.