रुचिका गिरहोत्रा छेड़छाड़ मामले में दर्ज दो नयी प्राथमिकियों में हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़ की अग्रिम जमानत याचिका पर पंचकूला की एक अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा. अब अदालत शुक्रवार को इसपर अपना फैसला सुनाएगी. इस तरह राडौड़ को एक दिन की राहत मिल गई है.