रत्नागिरी के चिपलून में एक सर्कस में जबर्दस्त आग लग गई है, आग उस वक्त लगी, जब सर्कस में आखिरी शो चल रहा था. इस आग से किसी की जान तो नहीं गई मगर सर्कस के तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं. अंदाजा ये है कि इस आग में करीब पचास लाख का माल खाक हो गया है, मगर सभी जानवर भी महफूज हैं.