केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बंगाल विवाद पर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो धरने का निम्न स्तर शुरू किया था ममता बनर्जी उसे फॉलो कर कही हैं, जो संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा- ये करप्ट लोगों का बंधन है. रविवार शाम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापा मारने पहुंची सीबीआई की टीम के अफसरों को कोलकाता की पुलिस ने ही धर लिया. जिसके बाद से ही मोदी सरकार के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. देखें ये पूरा वीडियो.