आज 5 सदी का इंतजार खत्म हो गया. पूरे विश्व के रामभक्तों का आज सपना पूरा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन किया. रामलला को साष्टांग प्रणाम किया. भूमि पूजन के समारोह को लेकर केंद्रीय संचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज तक से विशेष बातचीत की. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, बहुत भावनाएं उमड़ रही हैं. कार सेवक जो शहीद हुए और लोगों ने जो संघर्ष किया, उन सबों की याद आ रही है. न्याय और कानून की मर्यादा से मंदिर का काम हुआ. देखें वीडियो.
History created in Ayodhya as the foundation of the Ram Mandir is laid. PM Narendra Modi leads celebrations, hails the temple as a symbol of unity. Ravi Shankar Prasad talks to Aaj Tak on the Ram Mandir Bhoomi Pujan ceremony. He said today is a historic day, emotions getting busted out. I am missing Kar Sevak who lost their life for the temple and remembering the struggle of people. Watch the video to know more.