सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले पर फैसले का कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वागत करते हुए कहा कि हमें नए संकल्प के साथ आगे बढ़ना है. आजतक से खास बातचीत में कहा आज बहुत ऐतिहासिक दिन है. भारत के लोकतंत्र, भारत के संविधान और भारत की न्यायिक प्रक्रिया में आज के बहुत बड़ा विश्वास पैदा हुआ है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सैंकड़ों वर्ष पुराने भी मामले हों तो भारत की न्यायिक व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट को लेकर समाधान के लिए सक्षम है. ये निर्णय न किसी के पक्ष में है न विपक्ष में हैं, ये भारत की जीत है. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा, मैं सारे ही न्यायधीशों का अभिनंदन करना चाहता हूं, एक कानून मंत्री नहीं बल्कि एक कानून के छात्र के रूप में. देखें Exclusive interview.