scorecardresearch
 
Advertisement

तीन राज्यों में सरकार बनाने को कांग्रेस तैयार, सीएम का इंतजार

तीन राज्यों में सरकार बनाने को कांग्रेस तैयार, सीएम का इंतजार

तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने को तैयार है, लेकिन अभी तक सीएम पर फैसला नहीं हो पाया है. कांग्रेस अध्यक्ष आज पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग करेंगे. इससे पहले वह अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मिलेंगे. राज्यों में दावेदारों के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. आखिरी फैसला राहुल गांधी लेंगे. बताया जा रहा है कि शाम तक पार्टी हाईकमान तीनों प्रदेशों के सीएम का ऐलान कर सकता है.

Three states Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh are ready to form a Congress government, but the decision on the CM is yet to be taken. Congress presidents will be meeting with supervisors today. Earlier, he would meet Ashok Gehlot and Sachin Pilot. The supporters of the claimants in the states are a protesting. The last decision will be taken by Rahul Gandhi. The party can declare the CM of all the three states in evening.

Advertisement
Advertisement