यूपी सरकार लाख दावा करें, लेकिन मुजफ्फनगर के राहत शिविर का सच कुछ और ही है. जिस टेंट में शरणार्थियों को रखा गया है, उसमें से ओस टपकती है. राहत सामग्री के बंटवारे को लेकर भी शिविर में छीना-झपटी की नौबत आ जाती है.