scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV: क्या है खाकी को दागदार करने वाली इस तस्वीर की हकीकत?

CCTV: क्या है खाकी को दागदार करने वाली इस तस्वीर की हकीकत?

दिल्ली से सटे नोएडा (Noida)का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने खाकी को दागदार कर दिया है. CCTV की तस्वीरों में एक पुलिसवाला दूध की थैली चुराता नजर आ रहा है. ये तस्वीर Noida के सेक्टर 93 का है. ये तस्वीर 19 जनवरी की है. Video viral होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, जिन पुलिसकर्मी ने ये हरकत की उनका कहना है कि दूध की थैली उन्होंने ली तो थी लेकिन डेयरी पर कोई नहीं था, इसलिए पैसे नहीं दिए. बाद में डेरी वाले को रुपए दे दिए थे.

A Policeman is under investigation after CCTV footage implicates him in the theft a Milk pouch at a dairy outlet in Noida, sector 93. Now the department is carrying out an investigation into the incident. On the other hand, accused Policeman denied all the accusations against him.

Advertisement
Advertisement