आखिर ये दर्दनाक हादसा कैसे हुआ. कैसे इंजीनियरिंग के पढ़ने वाले छात्र इस हादसे के शिकार हो गए. बड़ा सवाल ये है कि हैदराबाद से हिमाचल गए इन टूरिस्टों को आखिर कैसे पता चलेगा कि अचानक नदी में पानी छोड़ा भी जा सकता है. आखिर पानी छोड़ने से पहले सायरन क्यों नहीं बजा.