गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटने पर लाल हो गई है कांग्रेस. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि देश के उन 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवारों की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ है जिन्होंने आतंक और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की थी. आखिर किन कारणों को देखते हुए हटी है गांधी परिवार की SPG सुरक्षा, देखिए पूरी रिपोर्ट.
After central government decided to withdraw SPG security cover, Congress is in anger. Congress said that two former PMs of India, Indira Gandhi and Rajiv Gandhi were murdered & it was Atal Bihari Vajpayee who amended the law to give the family of Indira Gandhi and Rajiv Gandhi, the SPG cover. Modi & Shah have undone it now. Watch video.