राजस्थान के बांदा जिले के अमरौली गांव में राहुल गांधी ने पूरी रात गुजारी और दिन होने पर लोगों के साथ नरेगा के तहत चलने वाला काम किया. गांव वालों के हाथ की बनी हुई बाजरे की रोटी खाई. राहुल गांधी आजकल भारत के गांवों को जानने समझने में लगे हुए हैं. यह है राहुल गांधी की 'भारत एक खोज'.