scorecardresearch
 
Advertisement

इस तरह मंदी पर मरहम लगाएगी सरकार, ये हैं योजनाएं

इस तरह मंदी पर मरहम लगाएगी सरकार, ये हैं योजनाएं

अर्थव्यवस्था को सुस्ती से निकालने के लिए आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए करीब 70 हजार के पैकेज का ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि लटके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट की मदद के लिए स्पेशल विंडो बनाया जाएगा जिसमें सरकार 10 हजार करोड़ डालेगी. इतनी ही रकम दूसरे निवेशकों से हासिल की जाएगी. इसी तरह निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने 36000 करोड़ से 68000 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया.

Finance Minister Nirmala Sitharaman on Saturday unveiled over Rs 70,000 crore of measures for exporters and the real estate sector, including about Rs 30,000 crore new spending in plans such as setting up of a stressed asset fund, as part of efforts to boost economic growth from a six year low.

Advertisement
Advertisement