मैदान की गर्मी के साथ-साथ मौसम की गर्मी भी जारी है. आधे हिंदुस्तान में सूरज आग उगल रहा है. मध्यप्रदेश में तो पारा ने ऐसी छलांग लगाई कि 40 साल का रिकॉर्ड ही टूट गया. आधे हिंदुस्तान का यही हाल है. आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी में पारा ऊपर ही ऊपर भाग रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी तीन-चार दिन यूं ही प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. मानसून 9 दिनों से लुकाछुपी का खेल खेल रहा है. अब उम्मीद है कि जल्द केरल के रास्ते भारत में दस्तक देगा, लेकिन इसके उत्तर भारत पहुंचने में अभी देरी है.
The intense heatwave sweeping more than fifty percentage of India. There is no relief in some parts of the country. Mean while, there is worst condition in Madhya Pradesh capital, with the mercury hovering around 47 degrees Celsius in Bhopal. As per Meteorological Department, there is no relief in next few days. As per forecast, Monsoon has finally hit the Kerala coast after a delay of week.