सधी हुई चाल, जबरदस्त संतुलन और तेज रफ्तार. ग्वालियर के प्रयत्न शर्मा रिवर्स स्केटिंग भी उतनी ही कमाल से करते हैं, जितना कोई सामने दौड़ता हो. प्रयत्न गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम लिखवा चुके हैं. 80-90 किमी/घंटे की रफ्तार है उनकी.