साईं के चमत्कार तो आपने सुने होंगे, साईं के दरबार में इस बार भक्तों ने कर दिया है चमत्कार. सात दिन में शिरडी के साईं दरबार में आया है रिकार्ड चढ़ावा. तभी तो हम कह रहे हैं, साईं का मालामाल वीकली. नए साल पर जब लोग छुट्टियों की मस्ती में डूबे थे, लाखों भक्त शिरडी के साईं बाबा की झोली भर रहे थे. एक हफ्ते में भक्तों ने कर दिया 17 करोड़ का दान...