16 जनवरी की रात सेना मूवमेंट की खबर को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. ये खबर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने छापी है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि करीब 22 दिनों पहले रेडिफ डॉट कॉम ने सेना के मूवमेंट का खुलासा किया था. रेडिफ डॉट कॉम में सेना के मूवमेंट की खबर 13 मार्च को आई थी. लेकिन दोनों खबरों में थोड़ा अंतर है और दोनों के अंगल अलग-अलग हैं.