हमारी पुलिस को क्या हो गया है? क्यों गुस्से में है हमारी पुलिस? क्यों क्रूरता पर उतर आती है पुलिस? दार्जीलिंग के सुकना में पुलिस ने गोरखाजनमुक्ति मोर्चा की दो महिलाओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जब ये तस्वीर हमने दिखाई तो मुख्यसचिव ने इसे क्रूरता मानने से ही इनकार कर दिया.