भारतीय फौज में बैठे कुछ अफसरों को रिश्वतखोरी का रोग लग गया है. आजतक के खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड है ऐसी हक़ीक़त, जिससे आप चौंक जाएंगे. आपको यकीन नहीं होगा कि भारतीय फौज की ऑर्डिनेंस कोर के कुछ अफसर जांबाज़ों की वर्दी तक का पैसा हज़म कर रहे हैं. वो हमारे जवानों के हिस्से का ग्रांट हड़पने के लिए फर्जी फर्मों को भी सप्लाई ऑर्डर जारी कर देते हैं, बशर्ते कि उनकी जेब गर्म कर दी जाए.