मुंबई को सी-लिंक का नायाब तोहफा इसी महीने के अंत तक मिल जाएगा. बांद्रा-वर्ली को जोड़ने वाले 5 किलोमीटर लंबे इस पुल से मुंबई वासी 50 रुपए टोल चुकाकर घंटे भर का सफर सिर्फ 5 मिनट में पूरी कर सकेंगे. पुल पब्लिक के लिए खुले इससे पहले चलते हैं शानदार सी-लिंक ड्राइव पर.