याद रखिए लॉकडाउन में ढील का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि कोरोना वायरस का खतरा टल गया है. घर से निकलने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें. वैसे तो मास्क पहनना कई जगह अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन आपको अपना ख्याल खुद रखने की जरूरत है. हो सकता है आपको बाहर कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए जिसने मास्क ना पहना हो. ये भी हो सकता है कि आप कहीं ऐसी जगह फंस जाएं जहां सोशल डिस्टेंसिंग ना हो पा रही हो. इसलिए बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें.