क्या इंडियन मुजाहिदीन बदल रहा है आतंकी की रणनीति? पुणे धमाके की अब तक की जांच के मुताबिक जर्मन बेकरी में ब्लास्ट रिमोट कंट्रोल से हुआ था. यानी आतंकी अब हमले की नई और कहीं ज्यादा कारगर तकनीक इस्तेमाल करने लगे हैं.