गाजियाबाद में दहेज के लोभी एक परिवार ने दहेज न लाने की वजह से अपनी बहु को घर से निकाल दिया है. वो पिछले 2 दिन से अपने ही घर के दरवाजे पर इस आस से खड़ी है कि उसके लिए दरवाजा खुलेगा लेकिन मायूसी मिलने के बाद उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी ही पड़ी.