राजधानी दिल्ली में मौजूद यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में सैलानी परिंदों का आना शुरू हो चुका है. सैलानी परिंदों पर प्रदूषण का किस तरह का असर पड़ता है और अब तक सैलानी परिंदों की आमद कैसी है, इस बारे में आजतक संवाददाता पार्क के इंचार्ज डॉ. फैयाज खुदसर से बातचीत की.
The Yamuna Biodiversity Park is a verdant patch of biologically rich wetlands and grasslands in Delhi. It is fast becoming one of the most visited sites in the city. Aajtak Correspondent talks in-charge of the park Dr. Faiyaz khudsar.