राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड पूरी हो गई और लोगों ने उसका काफी आनंद उठाया. यहां आए लोगों ने अलग-अलग झांकियों को पसंद किया किसी ने कहा उसे सिक्किम तो किसी ने कहा कि उसे गुजरात की झाँकी सबसे अच्छी लगी. राजपथ पर हमारे संवादाता चिराग गोठी ने प्रवासी भारतीयों के एक दल से बातचीत की जो सिंगापुर से यहां पर परेड देखने के लिए आए हैं सभी ने कहा कि उन्हें परेड बहुत शानदार लगी कई लोगों ने कहा कि फाइटर प्लेंस के करतब उन्हें बेहद अच्छे लगे. देखें वीडियो.
India is celebrating its 70th Republic Day with the traditional grand military parade on Rajpath. People from different places registered their presence at Rajpath. Our correspondent Chirag Gothi interacted with people who attended the grand military parade. During the 90 minutes parade, 22 tableaux of states and central departments were showcased. Watch Video