गुजरात के मोरबी में 18 गावों के डूबने का संकट पैदा हो गया है. लगातार बारिश से मच्छू डैम उफान पर है. पानी डैम के ऊपर से बहने लगा है. आनन-फानन में 18 गावों को खाली कराया गया. करीब 1500 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजा गया है. गुजरात के ही सुरेंद्र में 8 लोग बाल-बाल बच गए. एनडीआरएफ की टीम ने भोगावो नदी में फंसे 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है.