ये बातें तो आपने सुनी ही होंगी कि कोविड-19 किसी की जाति, धर्म या रंग देखकर हमला नहीं करता. ये किसी को भी अपना शिकार बना लेता है. लेकिन इस तथ्य को तोडती हुई ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आईं हैं. जिन्होंने अलग ही दावे किए हैं. लोगों के मन में इन दावों को जानने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोना वायरस महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अपना शिकार ज्यादा बना रहा है? मामले पर विस्तार से जानकरी दे रही हैं चित्रा त्रिपाठी.