सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक को मंगलवार को लोकसभा की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को राज्यसभा में पेश किया है. उच्चसदन में चर्चा के दौरान सत्तापक्ष की ओर से बीजेपी के सांसद प्रभात ने कहा कि ये विधेयक देश के करोड़ों युवाओं की आवाज है जिसे आवाज देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी आबादी इस बिल के दायरे में आ जाएगी और सभी को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुबह-शाम राफेल-राफेल करते हैं, अगर हिम्मत है तो इस विधेयक पर बोलने आएं.
BJP MP Prabhat Jha says that Prime Minister Narendra Modi, who has been from a backward section himself, has genuine concern for poor people. He says that Congress President Rahul Gandhi dreams of Rafale, why does not he talk about quota bill? He said that 95% of population will come under this bill and will get benefits. Watch this video.