घंटे भर के अंतराल में केंद्र सरकार के दो बड़े मंत्री नप गए. एक पर भ्रष्टाचार का आरोप तो दूसरे पर संविधान और कानूनी धाराओं से खेलने का, स्वतंत्र एजेंसी से खेलने का आरोप. इस पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है, अगर इस्तीफे की हमारी बात मान ली जाती तो संसद चलने में कोई दिक्कत नहीं आती. इस्तीफे से साफ हो गया है कि हमारी मांग जायज थी और सरकार बेवजह जिद पर अड़ी थी.