27 अक्टूबर 2019 की ये तारीख है पीओके वापसी के संकल्पों वाली दिवाली की. 27 अक्टूबर 1947 की वो तारीख थी पाकिस्तानी कबाइलियों के जुल्म के खिलाफ कश्मीर में भारतीय सेना के पहले कदम को रखने की. तब कूटनीतिक गफलतों के चलते हमने पीओके से अधिकार खोया था. अब देश ने ठाना है कि पोओके को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर का अखंड नक्शा बनाना है.