छेड़छाड़ पर जब पहली बार छात्रा खामोश रही तो हौंसला बढ़ गया रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल का. लेकिन, जब उसने फिर वही हरकत दोहराई तो छात्रा ने उसे पहुंचा दिया सलाखों के पीछे. ये खबर है छेड़खानी में पुणे में पकड़े गए कोचिंग सेंटर चलाने वाले एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल की.