आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (गमम) के लिए बुधवार को टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इस वर्ल्ड कप में भारत को मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी यह वर्ल्ड कप बेहद अहम माना जा रहा है. 38 साल के धोनी को लेकर कई बातें भी चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि यह क्रिकेट वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है. धोनी एक वायरल वीडियो में खुद की पेंटिंग्स को दिखाते नजर आ रहे हैं. वो बताते हैं कि बचपन से ही उनको पेंटिंग बनाने का शौक रहा है. धोनी ने बताया, मैं आपको अपना एक खास सीक्रेट बता रहा हूं. देखिए वीडियो और जानिए धोनी का रिटायरमेंट प्लान.